एएसआइ की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

देवघरर: बीती रात रामपुर-बैजनाथपुर मुहल्ला में एक महिला रहस्यमय परिस्थिति में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला का नाम प्रमिला ठाकुर (55) है. वह सुपौल (बिहार) में सेवारत एएसआइ गोपाल ठाकुर की पत्नी है. घटना के वक्त रात्रि लगभग 1.30 बजे प्रमिला घर में अकेली थी. घटना के कुछ देर बाद शोर मचने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 8:44 AM

देवघरर: बीती रात रामपुर-बैजनाथपुर मुहल्ला में एक महिला रहस्यमय परिस्थिति में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला का नाम प्रमिला ठाकुर (55) है. वह सुपौल (बिहार) में सेवारत एएसआइ गोपाल ठाकुर की पत्नी है.

घटना के वक्त रात्रि लगभग 1.30 बजे प्रमिला घर में अकेली थी. घटना के कुछ देर बाद शोर मचने से घर के आसपास के लोग जुटे. घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला. महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख महिला को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

इससे पहले चिकित्सक की सलाह पर जख्मी प्रमीला का मेंही डाइगAोसिस में सिटी स्कैन कराने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से देवघर से पटना के लिए रवाना किया. मौके पर परिजन एसएन पांडेय समेत दर्जनों लोग बजरंगी चौक स्थित मेहीं डाइग्‍नोसिस सेंटर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version