11 लाख की धोखाधड़ी के आरोपित को लिया हिरासत में

आंध्र प्रदेश की पुलिस का कॉलेज मोड़ पर छापा देवघर : आंध्र प्रदेश अंतर्गत विशाखापतनम नगर थाने की पुलिस ने स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ पर देर रात में छापेमारी की. इस दौरान वहां की पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपित को हिरासत में लिया. सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिये गये आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 8:45 AM
आंध्र प्रदेश की पुलिस का कॉलेज मोड़ पर छापा
देवघर : आंध्र प्रदेश अंतर्गत विशाखापतनम नगर थाने की पुलिस ने स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ पर देर रात में छापेमारी की. इस दौरान वहां की पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपित को हिरासत में लिया. सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिये गये आरोपित का नाम रुद्रवीर सिंह है.
उसे आंध्र प्रदेश की पुलिस द्वारा शनिवार को कोर्ट में पेश कराते हुए ट्रांजिट रिमांड की मांग की जायेगी. ट्रांजिट रिमांड मिलने पर आंध्रा पुलिस साथ में ले जायेगी. विशाखापतनम नगर थाने की छापेमारी टीम यहां एसआइ ए अपाला राजू के नेतृत्व में पहुंची है. सूत्रों पर भरोसा करें तो मामला 11 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है.
प्राइवेट बैंक के एकाउंट के जरिये आरोपितों द्वारा उक्त राशि को उड़ायी गयी थी. इस मामले में अन्य आरोपित की भी आंध्रा पुलिस को तलाश है. इस संबंध में विशाखापतनम नगर थाने में कांड संख्या 10/15 भादवि की धारा 420, 66 डी आइटी एक्ट और कांड संख्या 151/15 दर्ज है.
आंध्रा पुलिस दिन में ही देवघर पहुंची थी. आरोपित का मोबाइल टेकिंग में डाला गया था. उसी आधार पर देर रात में आरोपित के घर में छापेमारी की गयी, जिसमें पहले प्रयास में ही आंध्रा पुलिस को सफलता हाथ लग गयी.

Next Article

Exit mobile version