संस्कृत महाविद्यालय के विकास में करेंगे सहयोग: राज पलिवार

देवघर: लक्ष्मी देवी शराफ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय,देवघर में प्रथम संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि देवघर काे प्राचीन नालंदा, तक्षशिला की तरह विकसित करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. काशी और कश्मीर में जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 8:30 AM
देवघर: लक्ष्मी देवी शराफ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय,देवघर में प्रथम संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि देवघर काे प्राचीन नालंदा, तक्षशिला की तरह विकसित करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. काशी और कश्मीर में जिस प्रकार संस्कृत के धर्म, दर्शन और संस्कृति का केंद्र था. उसी प्रकार देवघर को केंद्र बनाया जायेगा.
लक्ष्मी देवी शराफ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग करेंगे. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ केशव कुमार राय ने संस्कृत में भारतीय संस्कृति के सभी विषयों के पठन-पाठन व शोध की व्यवस्था महाविद्यालय में स्थापित करने के लिए मुख्य अतिथि से अनुरोध किया. उन्होंने कहा के चार वेद, सभी दर्शन, ज्योतिष, धर्मशास्त्र कर्मकांड, वेदांत, पुराण आदि विषयों में अध्ययन-अध्यापन की देवघर में व्यवस्था हो. ताकि सही मायने में देवघर में भारतीय धर्म दर्शन और संस्कृति का केंद्र बन सके. कार्यक्रम के पहले दिन छात्रों के बीच गीता और दुर्गासप्तशती पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ गंगाधर झा और डॉ अभयचंद्र थे. संयोजक विष्णुकांत झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version