नयी व्यवस्था को तत्काल बंद करते हुए देवघर नगर निगम में पूर्व की तरह साफ-सफाई अभियान चलाया जाये. विद्युत कार्यों का हाल भी बेहद खराब है. रोड़ कुली प्रभारी भी कार्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं. टैक्स का कलेक्शन भी नियमित रूप से नहीं होता है. इसलिए तत्काल टैक्स कलेक्टर को बदलते हुए डोर-टू-डोर टैक्स कलेक्शन कराने का अनुरोध सीइओ से किया. डिप्टी मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी व जोनल कमेटी का गठन करते हुए प्रत्येक माह नियमित रूप से बोर्ड मीटिंग बुलाने का भी अनुरोध किया. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीइओ अवधेश पांडेय ने भरोसा दिलाया कि दो दिनों के अंदर साफ-सफाई व्यवस्था को नियमित की जायेगी.
पानी की समस्या का भी निराकरण किया जायेगा. टैक्स कलेक्शन डोर-टू-डोर करने का निर्देश दिया जायेगा. टैक्स कलेक्टर को भी बदला जायेगा. बोर्ड मीटिंग भी यथाशीघ्र बुलाने का भरोसा सीइओ ने डिप्टी मेयर व पार्षदों को दिया. इस मौके पर पार्षद मृत्युंजय कुमार, पार्षद बिहारी महतो, पार्षद रेणु सर्राफ, पार्षद मिथिलेश चरण मिश्र, पार्षद प्रतिनिधि अनूप वरनवाल, सुमन पंडित, पेंतर महथा आदि उपस्थित थे.