देवघर. भाद्र मास शुक्ल पक्ष द्वितीया पर बाबामंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय भक्त शामिल हुए़ श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर भर गया़ हालांकि भीड़ अधिक देर तक नहीं रही़ दोपहर होते ही भीड़ घटने लगी़ भक्तों की कतार पं बीएन झा पथ तक सिमट गयी़ सभी भक्तों को मानसरोवर फुट अोवरब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह प्रवेश कराया गया़ मंदिर का पट सुबह तीन बज कर पांच मिनट में खुला. सरकारी पूजा के समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया गया.
इससे जलार्पण के लिए कतार में खड़े भक्तों में उत्साह भर गया़ भक्त जोर-जोर से बोल बम की जयकारा करने लगे़ सुबह में भक्तों की संख्या अधिक थी़ कतार बाबामंदिर परिसर से बाहर निकल कर बीएड कॉलेज पहुंच गयी. भक्तों को कतारबद्ध करने में पुलिस बलों को थोड़ी परेशानी हुई़ भीड़ घटते ही पुलिस ने राहत की सांस ली़ पूजा को सफल बनाने में मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त लगे रहे़