मधुपुर. पति के लंबी आयु के लिए मनाये जाने वाले तीज पर्व को लेकर मंगलवार को बाजार में महिलाओं ने पूजा सामग्री व श्रृंगार की खरीदारी की. महिलाएं बुधवार को निर्जला व्रत रखेंगी.
इस अवसर पर दिन भर बिना अन्न-जल ग्रहण पर रहेंगी. दूसरे दिन गुरुवार को स्नान पूजन के बाद अन्न ग्रहण करेंगी. बताया जाता है कि महिलाएं सदा सुहागन रहने के लिए तीन पर्व परंपरागत तरीके से मनाती है. तीज पर्व को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
मंगलवार को नहाय खाय के साथ तीज पर्व शुरू हो गया. बताया जाता है कि इस दौरान महिलाएं अरवा चावल का भात व मूंग दाल सेवन करती है. दूसरे दिन सोलह श्रृंगार कर हरितालिका पूजा करेंगी. मां पार्वती की पूजा अर्चना कर भगवान शिव माता पार्वती का कथा श्रवण करेंगी. बताया जाता है कि पति के लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करती है. वहीं मां पार्वती को साडी, चुडी, सिंदुर व आलता आदि श्रृंगार की सामग्री अर्पित कर शिव पार्वती की पूजा करती है.