तीज व्रत रख सुहागिनों ने मांगी पति की दीर्घायु

मधुपुर. पति के दीर्घायु के लिए शहर समेत ग्रामीण अंचलों में धूमधाम के साथ तीज मनाया गया. तीज पर्व को लेकर महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रख कर पूजा अर्चना की. महिलाएं अपने-अपने पास के शिव मंदिरो में पहुंच कर पूजा अर्चना कर हरितालिका तीज व्रत कथा श्रवण किया. बताया जाता है कि महिलाएं सदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 7:26 AM
मधुपुर. पति के दीर्घायु के लिए शहर समेत ग्रामीण अंचलों में धूमधाम के साथ तीज मनाया गया. तीज पर्व को लेकर महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रख कर पूजा अर्चना की. महिलाएं अपने-अपने पास के शिव मंदिरो में पहुंच कर पूजा अर्चना कर हरितालिका तीज व्रत कथा श्रवण किया.
बताया जाता है कि महिलाएं सदा सुहागिन रहने के लिए तीज पर्व परंपरागत तरीके से मनाया. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हरितालिका पूजा किया और मां पार्वती की पूजा अर्चना कर भगवान शिव माता पार्वती का कथा श्रवण किया.

बताया जाता है कि पति के लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करती है. वहीं मां पार्वती को साड़ी, चूड़ी, सिंदूर व आलता आदि श्रृंगार की सामग्री अर्पित किया. चितरा, देवीपुर, सोनारायठाढ़ी, पालोजोरी, सारवां समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुहागिन अपनी सुहाग की सलामती के लिए तीज पर्व किया. बुधवार को महिलाओं ने सदा सुहागन रहने के लिऐ निर्जला उपवास रखा. साथ ही देव आदि देव महादेव व मां पार्वति की पूजा अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version