अब ऑटो की सवारी से डर रहे यात्री

देवघर: देव नगरी में विगत चार महीने से लगातार रात के समय जसीडीह से देवघर आने के क्रम में ओटो चालको के द्वारा यात्रियों की लूट की घटना से यात्री काफी डरे सहमे हुए हैं. मालूम हो की पूर्व में इस तरह की घटना नहीं होती थी. यात्री बेखौफ देर रात को भी जसीडीह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 7:29 AM
देवघर: देव नगरी में विगत चार महीने से लगातार रात के समय जसीडीह से देवघर आने के क्रम में ओटो चालको के द्वारा यात्रियों की लूट की घटना से यात्री काफी डरे सहमे हुए हैं. मालूम हो की पूर्व में इस तरह की घटना नहीं होती थी. यात्री बेखौफ देर रात को भी जसीडीह से देवघर चले आते थे. लेकिन वर्तमान में देर रात को ट्रेन से उतरने के बाद सटेशन पर ही रात गुजारने को विवश हैं. रात में ओटो से अपने गंतव्य स्थान तक जाने की जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह बाहर से आये ओटो के अलावे ओटो चालक का कोई पहचान पुिलस प्रशासन के पस उपलब्ध नहीं है.
क्या कहते हैं ओटो ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष
इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया झा ने कहा की निगम अपने राजस्व को बढ़ाने के मेले के दौरान बाहर से आये ओटो काे भी पास निर्गत कर देता है. इसका एशोसिएशन ने लगातार विरोध किया है. जबकि पूर्व में संघ के लेटर पैड पर जिस ऑटो चालक व ऑटो की पहचान कर लिखित तौर पर दी जाती थी,उसी को निगम से शहर में ऑटो चलाने की अनुमति प्रदान करने का प्रावधान रहा. वर्तमान में इस तरह की घटना को देखते हुए संघ जिला प्रशासन की सहयोग के लिये हर वक्त तैयार है.
क्या कहती हैं एसपी
घटना को देखते हुए इसे गंभीरता से लिया गया हैं. इस रोड में पुलिस की गश्ती तेज कर दी गयी है. साथ ही आये यात्रियों की सुरक्षा के लिए जसीडीह- देवघर रोड में मोबाइल पुलिसिंग की भी व्यवस्था की गई है.
– ए विजया लक्ष्मी, एसपी देवघर

Next Article

Exit mobile version