मॉडर्न मदरसा मील का पत्थर साबित होगा : राज पलिवार
देवघर : हिरणा में मॉडर्न मदरसा का शिलान्यास मुख्य अतिथि सूबे के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार ने किया. हिरणा अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में मॉडर्न मदरसा का संचालन चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा. मुख्य अतिथि ने कहा कि मॉडर्न मदरसा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. मॉडर्न मदरसा के विकास […]
देवघर : हिरणा में मॉडर्न मदरसा का शिलान्यास मुख्य अतिथि सूबे के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार ने किया. हिरणा अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में मॉडर्न मदरसा का संचालन चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा. मुख्य अतिथि ने कहा कि मॉडर्न मदरसा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. मॉडर्न मदरसा के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेंगे. विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर नीतू देवी ने मदरसा के माध्यम से समाज में शिक्षा की लौ जलाये जाने की बात कही.
विशिष्ट अतिथि सूबे के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि मॉडर्न मदरसा के नाम पर ऐसा भवन बनने जा रहा है, जहां गरीब-गुरूबे के बच्चों को शिक्षा मिलेगी. पैसों के अभाव में जो बच्चे पढ़ाई से वंचित रहते थे. गार्जियन बच्चों की पढ़ाई के लिए परेशान रहते थे. उनके लिए यह बेहतर प्रयास है.
इस मौके पर पार्षद शहनाज प्रवीण, पार्षद मृत्युंजय कुमार, पूर्व पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, कल्याण पदाधिकारी ललित देव, मो शब्बीर शेख, ट्रस्ट के सचिव अमजद खान, इलयास, मौलाना इस्माइल, इकबाल, अशरफ, जमीर, वीजीपीटी के निदेशक रवि शंकर, निदेशक मणिकांत पाठक, कमाल, मो अमजद खान, नसीम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.