ऑटो चालक ने फांसी लगाकर दी जान
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत पागलबाबा आश्रम के समीप घाघरगढा के एक मकान में किराये पर रह रहे ऑटो चालक सुदाम सिंह (50 वर्ष) ने फांसी लगा कर जान दे दी. घटना की जानकार मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन कर लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर अस्पताल भेज […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत पागलबाबा आश्रम के समीप घाघरगढा के एक मकान में किराये पर रह रहे ऑटो चालक सुदाम सिंह (50 वर्ष) ने फांसी लगा कर जान दे दी. घटना की जानकार मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन कर लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर अस्पताल भेज दिया.
एसआइ अरविंद कुमार ने बताया कि सुदाम सिंह बिहार के लखीसराय जिला अंतर्गत सादिकपुर गांव का रहने वाला था. वह जसीडीह के घाघरगढा मुहल्ला के रविशंकर राय के मकान में भाड़ा पर पत्नी और तीन बच्चा के साथ रह रहा था. मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि हर दिन की तरह रविवार रात को ऑटो चलाकर आया. इसके बाद खाना खाकर कमरे में जाकर सो गया. सुबह में जब उठी तो पति को कमरे में फांसी से लटका हुआ पाया.
पत्नी के बयान में जसीडीह थाने में मामला दर्ज कर घटना को लेकर छान-बीन की जा रही है. इधर, सूचना पाकर वार्ड पार्षद कन्हैया दूबे सहित अन्य मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.