बोकनमा में बनेगी 800 फिट लंबी सड़क
देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनियां पंचायत के नवाकुरा(बोकनमा) आदिवासी टोला में 800 फिट लंबी सड़क बनेगी. मंगलवार को मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी व मुखिया कैरा मुरमू द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया. चेयरमैन किरण कुमारी ने कहा कि बोकनमा आदिवासी टोला में मुख्यमंत्री ग्रामीण पीसीसी पथ निर्माण योजना के तहत करीब पांच […]
देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनियां पंचायत के नवाकुरा(बोकनमा) आदिवासी टोला में 800 फिट लंबी सड़क बनेगी. मंगलवार को मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी व मुखिया कैरा मुरमू द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया. चेयरमैन किरण कुमारी ने कहा कि बोकनमा आदिवासी टोला में मुख्यमंत्री ग्रामीण पीसीसी पथ निर्माण योजना के तहत करीब पांच लाख, 87 हजार की लागत से यह सड़क बनेगी.
उन्होंने कहा कि पंचायतीराज में कई ऐसे गांवों में सड़कें बनी, जहां वर्षों से लोगों को समस्या से जुझना पड़ रहा था. आदिवासी गांवों में सर्वाधिक कार्य पंचायतीराज में ही हुई है. सरकार से जितनी शक्तियां मिली, उस अनुसार इस क्षेत्र में आदिवासी गांव जमुनियां, नागपुर, बरमसिया, बोकराबाद व नागदह इलाके में सड़कों का कार्य किया गया तथा अभी और भी कार्य बांकी है़.
बोकना गांव में शिलान्यास के लिए जिच चेयरमैन को करीब एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस गांव को मुख्य सड़क से जाेड़ने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है़ जल्द ही बुढ़वाकुरा में भी काम चालू होगा़ इस मौके पर नंदिकशोर राय, जियालाल मड़ैया, साधमनी मुरमू, सहदेव सोरेन, प्रभा देवी, दिनरेश टुडू, कुमेश्वर यादव व सुनील टुडू आदि थे.