19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश वाहन से 15 लाख लूट: बीत गये 36 घंटे, नहीं मिला कोई सुराग

सारवां: आरसीआइ कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कैश वाहन से दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट मामले में कर्मी अरुण कुमार मंडल के बयान पर सारवां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में अज्ञात पांच-छह अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में सारवां थाना कांड संख्या 222/15 भादवि की धारा 395, 397 […]

सारवां: आरसीआइ कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कैश वाहन से दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट मामले में कर्मी अरुण कुमार मंडल के बयान पर सारवां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में अज्ञात पांच-छह अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में सारवां थाना कांड संख्या 222/15 भादवि की धारा 395, 397 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है. घटना के 36 घंटे बीत गये. बावजूद अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

घटना के बाद से ही एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर छह टीम गठित कर छापेमारी करायी जा रही है. कैश ले जा रही उक्त इंडिका कार (जेएच 15 सी 5115) से घटना के बाद पुलिस को अनुसंधान के दौरान नाइन एमएम पिस्टल का एक पुराना खोखा व एक अन्य गोली मिली है. उक्त गोली का अगला हिस्सा रेती से काटा हुआ है. मामले में पुलिस फिलहाल सभी संभावनाओं को ध्यान में रख कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. कैश ले जा रही इंडिका कार के चालक सुबोध समेत आरसीआइ कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के गार्ड प्रेमचंद, कर्मी अरुण कुमार मंडल व रोहित मंडल से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ कर जांच-पड़ताल की. फिर भी पुलिस को कोई लिंक हाथ नहीं लग सका.

ट्रक के बारे में भी पता नहीं चला
जिस ट्रक द्वारा कैश वाहन का रास्ता रोके जाने की बात सामने आ रही थी, उस ट्रक के बारे में भी कर्मी कुछ खास नहीं बता पा रहे हैं. उक्त ट्रक किस रंग का था व उसका नंबर कितना था, इसका भी पता नहीं चल रहा है. पुलिस द्वारा भी ट्रक की तलाश के लिए छानबीन की गयी. बावजूद पुलिस को इस संबंध में कुछ खास हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर पड़ताल कर रही है.
कैश वाहन के बगैर ले जायी जा रही थी इतनी बड़ी रकम
सारवां. घटना के बाद से ही कई सवाल चर्चे में है. सबसे प्रमुख सवाल यह है कि कैश वाहन के बगैर इतनी बड़ी राशि कैसे ले जायी जा रही थी. कैश वाहन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं तो फिर किराये की गाड़ी से इतनी बड़ी राशि ले जाने का क्या औचित्य था. कहीं न कहीं कैश मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से भी यह चूक रही होगी, तभी अपराधियों ने इसका फायदा आसानी से उठा लिया. इस बिंदु को भी ध्यान में रख कर पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल जारी है. हालांकि पुलिस का अब भी कांड में लिंक मिलने का दावा किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही मामले पर्दाफाश कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें