महिला बैंक प्रबंधक से छेड़खानी पटना से आये अिधकारी गिरफ्तार

मधुपुर : थाना क्षेत्र के नारायणपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पदस्थापित महिला बैंक प्रबंधक ने इंवेस्टिगेशन करने पहुंचे अधिकारी मनोज कुमार पर दुर्व्यवहार व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. महिला बैंक अधिकारी का आरोप है कि पटना जेडआईसी से आये इंवेस्टिगेशन अधिकारी ने कार्य में कुछ त्रुटि पाकर बुलाया और अश्लील हरकतें करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 8:39 AM
मधुपुर : थाना क्षेत्र के नारायणपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पदस्थापित महिला बैंक प्रबंधक ने इंवेस्टिगेशन करने पहुंचे अधिकारी मनोज कुमार पर दुर्व्यवहार व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है.

महिला बैंक अधिकारी का आरोप है कि पटना जेडआईसी से आये इंवेस्टिगेशन अधिकारी ने कार्य में कुछ त्रुटि पाकर बुलाया और अश्लील हरकतें करने लगा. साथ ही अधिकारी ने होटल के कमरे में भी बुलाया. विरोध करने पर उक्त अधिकारी ने उन पर काम में त्रुटि पाये जाने की बात कह धौंस जमाने लगा. पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची व आरोपित अधिकारी मनोज कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. अधिकारी के खिलाफ कांड संख्या कांड संख्या 373/15 भादवि की धारा 354 ए दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

“ बैंककर्मी महिला के साथ हुई घटना सत्य है. महिला के साथ बदसलूकी की गयी है. आरोपित कर लिया गया है.
अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ

Next Article

Exit mobile version