शटर तोड़ लाखों की चोरी
जसीडीह : जसीडीह बाजार स्थित युको बैंक के बगल में स्थित राज लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल दुकान का शटर तोड़ कर नकदी सहित लाखों के सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पाकर देवघर एसडीपीओ डीके पांडेय,जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल-बल घटना स्थल पहुंच चोरी की घटना का जायजा लिया. ... साथ […]
जसीडीह : जसीडीह बाजार स्थित युको बैंक के बगल में स्थित राज लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल दुकान का शटर तोड़ कर नकदी सहित लाखों के सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पाकर देवघर एसडीपीओ डीके पांडेय,जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल-बल घटना स्थल पहुंच चोरी की घटना का जायजा लिया.
साथ ही छान-बीन के दौरान थाना प्रभारी श्री सिंह ने पुलिस पदाधिकारी एवं बलों और दुकानदार लक्ष्मी दास के साथ रूइया धर्मशाला परिसर से चोरी हुए 13 एलइडी के खाली कार्टुन बक्सा बरामद किया.
कैसे हुई चोरी
राज लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल जसीडीह के मालिक लक्ष्मी दास ने बताया कि मंगलवार की रात करीब दस बजे दुकान बंद कर घर चला गया. बुधवार को उसे सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. इसके बाद राज इलेक्ट्रीकल पहुंच चोरी के बारे में छान-बीन कर जसीडीह थाने को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि चोरों ने दुकान से सेमसंग और सोनी कंपनी का तेरह नया एलइडी और गल्ला में रखा नकद बीस हजार रुपये की चोरी कर लिया. श्री दास ने बताया कि एक एलइडी का दाम करीब चौदह हजार रुपये है. उधर पुलिस चोरी की घटना को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है.
