चांदपुर में नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई
जसीडीह: जसीडीह देवघर मुख्य मार्ग स्थित चांदपुर मंदिर में विधि-विधान एवं धूमधाम से वैष्णवी दुर्गा की पूजा की गयी. यह पूजा वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति चांदपुर एवं आस-पास के लोगों के सहयोग से की गयी. बुधवार को मां दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य मेला लगा. मेला के दौरान जहां दर्जनों खाने-पीने, खिलौने आदि की दुकान […]
जसीडीह: जसीडीह देवघर मुख्य मार्ग स्थित चांदपुर मंदिर में विधि-विधान एवं धूमधाम से वैष्णवी दुर्गा की पूजा की गयी. यह पूजा वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति चांदपुर एवं आस-पास के लोगों के सहयोग से की गयी. बुधवार को मां दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य मेला लगा. मेला के दौरान जहां दर्जनों खाने-पीने, खिलौने आदि की दुकान लगायी गयी.
वही मां के दर्शन को लेकर भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद देर रात पुलिस प्रशासन की देख-रेख में पूजा समिति व स्थानीय लोगों ने रूप सागर गांव स्थित तालाब में नम आंखों से मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जित की.
वैष्णवी दुर्गा पूजा को शांति-पूर्वक समापन कराने में समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद तेजनारायण यादव, सचिव बबलू यादव, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, पूजा प्रभारी सूचीत यादव, राजेंद्र यादव आदि ने सहयोग किया.