तोलासरिया के घर डाकेजनी में अमित समेत दो गिरफ्तार

देवघर: बंपास टाउन चूड़ी कोठी निवासी हरीश तोलासरिया के घर हुई डाकेजनी मामले में नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कोरियासा निवासी अमित दास समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दूसरा आरोपित सीमावर्ती कटोरिया थाना क्षेत्र का निवासी है. ... हालांकि पुलिस द्वारा इन दोनों की गिरफ्तारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:58 AM
देवघर: बंपास टाउन चूड़ी कोठी निवासी हरीश तोलासरिया के घर हुई डाकेजनी मामले में नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कोरियासा निवासी अमित दास समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दूसरा आरोपित सीमावर्ती कटोरिया थाना क्षेत्र का निवासी है.

हालांकि पुलिस द्वारा इन दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की जा रही है. सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपितों से लगातार पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. उन दोनों की निशानदेही पर लूट के समान बरामदगी की संभावना जान कर पुलिस द्वारा पूरे मामले को गोपनीय रखी जा रही है. बताते चलें कि चार सितंबर की शाम में हरीश के घर सशस्त्र अपराधियों द्वारा डाकेजनी की गयी थी.


मौके पर लोगों ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान ठाढ़ी दुलमपुर निवासी अल्ताफ शेख के रुप में हुई थी. बाद में पुलिस ने इस कांड के आरोपित राजीव शर्मा समेत कुर्बान व इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं अमित व बबलू सहित दो अन्य आरोपितों को पुलिस खोज रही थी.