जिक्र है कि देवघर कॉलेज कैंपस के एक भवन में अन्य साथियों के साथ वह ठहरी हुई है. 21 सितंबर की रात में करीब दो बजे वह बाथरुम गयी थी. उसी बीच किसी ने उसके पर्स में रखी हुई नगदी 50 हजार रुपया सहित एटीएम कार्ड की चोरी कर ली. इसके बाद आरोपित द्वारा उसके एटीएम कार्ड से 21 से 23 सितंबर के बीच तीन बार में 1.20 लाख रुपये की निकासी भी कर ली गयी है.
उक्त निकासी का मैसेज मिलने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने पहले एटीएम लॉक कराया फिर शिकायत देने नगर थाना पहुंची. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. आरोपित के खिलाफ थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया भी चल रही है.