शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया अनंत चतुर्दशी
मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण अंचलों में अनंत चतुर्दशी का त्योहार रविवार को संपन्न हुआ. भाद्र शुक्ल चतुर्दशी को भगवान अनंत अर्थात विष्णु भगवान का पूजन किया जाता है. पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा. पूजा को लेकर पंचमंदिर, ठाकुरबाड़ी, राममंदिर समेत अन्य मंदिरों के अलावा घरों में भी श्रद्धालु भक्त पूजा […]
मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण अंचलों में अनंत चतुर्दशी का त्योहार रविवार को संपन्न हुआ. भाद्र शुक्ल चतुर्दशी को भगवान अनंत अर्थात विष्णु भगवान का पूजन किया जाता है.
पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा. पूजा को लेकर पंचमंदिर, ठाकुरबाड़ी, राममंदिर समेत अन्य मंदिरों के अलावा घरों में भी श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. पूजा को लेकर मंदिरो में सुबह से ही महिला श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा.
श्रद्धालुओं ने विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. पुरोहित ने बताया कि अनंत पूजन में एक समय मिष्टान भोजन करने की परंपरा है. कहा कि शास्त्रों के अनुसार अनंत व्रत की कथा को सर्व प्रथम सुतजी ने शौनक आति ऋषियों को सुनाया था. अनंत व्रत व पूजन सत युग से चला आ रहा है. पूजा को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल रहा.