देवघर: दो अक्तूबर को दुमका में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं संताल दौरे पर हैं. संताल दौरे के पहले दिन उन्होंने देवघर रिलेक्स होटल के सभागार में जिला भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होेंने पहले अब तक की रैली की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने अपनी बात कहने का अवसर दिया. कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने कहा : पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर बूथ से कार्यकर्ता दुमका आयें. कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की खूबियों से लोगों को अवगत करायें. इसके अलावा सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायें. व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ने श्रम मंत्री और जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के वरीय नेताओं को निर्देश दिये.
जिलाध्यक्ष ने अब तक की तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कार्यकर्ताओं के लिए बस व वाहन भेजने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा रैली में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए जो भी कमियां हैं, उसे दूर किया जा रहा है.
बैठक में उठा देवघर एसडीओ की कार्यशैली का मामला
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक में एक बार गहमागहमी हो गयी. जब देवघर एसडीओ द्वारा सावन के महीने में निर्दोष भाजपा के कार्यकर्ता घनश्याम टिबड़ेवाल को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की बात उठी. कार्यकर्ताओं ने सदर एसडीओ को तत्काल हटाने की मांग की. कार्यकर्ताओं की भावना सुनकर मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को देखने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अनुशासन में रहें, तरजीह मिलेगी.
बैठक में जो थे मौजूद
श्रम मंत्री राज पलिवार, देवघर विधायक नारायण दास, जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद जेपीएन सिंह, पूर्व विधायक कामेश्वर दास, सत्यानंद झा बाटुल, चंद्रमौलेश्वर यादव, विनोद दत्त द्वारी, कन्हैया झा, संजय तिवारी, रीता चौरसिया, विजया सिंह, कुसुम सिंह, ममता गुप्ता, मुकेश पाठक, राकेश रंजन बुलबुल, पिंटु तिवारी, भगवान तिवारी, अजय सिंह, महेंद्र भोक्ता, मधुपुर से संजय यादव, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह पप्पू, महेश्वर मिश्र, मोती सिंह, प्रो राजीव रंजन सिंह, गौरी शंकर शर्मा, जिप सदस्य सुनीता सिंह, सुधांशु वर्णवाल, जयकुमार सिंह, राजन शशि, सुनील मिश्रा, बाबूसोना श्रृंगारी, भरत भैया, अधीर भैया, सुनील महथा सहित काफी संख्या में प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.