जिलाध्यक्ष चुने गये प्रेम व उपाध्यक्ष वासुदेव गुटगुटिया

देवघर : शहर के श्याम कीर्तन मंडल के सभागार में रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के देवघर शाखा के जिलाध्यक्ष की प्रक्रिया पूरी की गयी. सर्वसम्मति से सदस्यों ने प्रेम कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष व वासुदेव गुटगुटिया को उपाध्यक्ष चुना. इससे पूर्व श्री अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव काशी प्रसाद चौधरी ने व समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 9:21 AM
देवघर : शहर के श्याम कीर्तन मंडल के सभागार में रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के देवघर शाखा के जिलाध्यक्ष की प्रक्रिया पूरी की गयी. सर्वसम्मति से सदस्यों ने प्रेम कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष व वासुदेव गुटगुटिया को उपाध्यक्ष चुना. इससे पूर्व श्री अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव काशी प्रसाद चौधरी ने व समर्थन शिव सर्राफ ने किया तथा श्री गुटगुटिया के नाम का प्रस्ताव बालमुकुंद बथवाल ने किया था. आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद डालमिया कर रहे थे.

जबकि प्रक्रिया के दौरान सभागार में प्रमंडलीय अध्यक्ष अभय सर्राफ, प्रदीप बाजला, मधुपुर से परमेश्वर लाल गुटगुटुिया, रमेश बाजला, बिनोद सुल्तानियां, महावीर शर्मा, मोहनलाल अग्रवाल, घनश्याम टिबड़ेवाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. उक्त जानकारी प्रमंडलीय मंत्री रामनाथ शर्मा ने दी.

Next Article

Exit mobile version