देवघर: मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने तीन दिवसीय संताल दौरे के पहले दिन रविवार की शाम देवघर पहुंचे. उन्होंने रिलेक्स होटल के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता ने जिस उम्मीद के साथ राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी है. सरकार उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी. पांच सालों में झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा.
दो अक्तूबर की रैली सबसे बड़ी रैली होगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को दुमका आ रहे हैं.
वे संताल और झारखंड की जनता को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का तोहफा देने आ रहे हैं. दो अक्तूबर को संतालपरगना के लाभुकों को 200 करोड़ का ऋण वितरण प्रधानमंत्री करेंगे. क्योंकि संतालपरगना की धरती से ही महाजनी प्रथा के विरुद्ध चिनगारी फूटी थी. वीर सिदो-कान्हो, तिलका मांझी आदि ने महाजनी प्रथा के विरुद्ध उलगुलान किया था. उसी महाजनी प्रथा से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने शिक्षित बेरोजगारों को छोटे व बड़े व्यवसाय के लिए मुद्रा योजना के तहत ऋण देने की आसान व्यवस्था शुरू की है.
संताल परगना में टूरिज्म की असीम संभावनाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में पर्यटन नीति लागू हो गयी है. यहां असीम संभावनाएं हैं. संतालपरगना में धार्मिक टूरिज्म, इको टूरिज्म सहित छोटे-बड़े टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए अब टूरिज्म से ही झारखंड की तसवीर बदलेगी. संताल में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना है. एक वर्ष के अंदर टूरिज्म के सभी क्षेत्र को विकसित करने की पूरी रूपरेखा तैयार है.
इस अवसर पर श्रम मंत्री राज पलिवार, विधायक नारायण दास, जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.