देवघर: झौसागढ़ी से सत्संग मोड़ तक हर दिन जाम लगा रहता है. जाम से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. आलम यह है कि झौसागढ़ी से सत्संग मोड़ तक की करीब तीन किलोमीटर की दूरी बाइक व वाहनों से तय करने में करीब घंटे भर लग जाते हैं. रास्ते में जगह-जगह यातायात पुलिस की ड्यूटी भी लगी रहती है, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहते हैं. जाम को देख कर भी अनदेखा करते हैं. ऐसे में गाड़ियां इस रास्ते जाम में देर तक फंसी रहती हैं.
इससे जहां लोगों का महत्वपूर्ण समय नष्ट होता है, वहीं हजारों रुपये के ईंधन बर्बाद होते हैं. जाम की वजह से कई लोगों का महत्वपूर्ण काम बिगड़ जाता है. वहीं सरकारी व प्राइवेट कर्मियों को समय पर दफ्तार पहुंचने में भी कठिनाई होती है.
इस रास्ते में हर दिन की यही कहानी है. बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा इस पथ पर जाम से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है. बीच सड़क पर ही ऑटो, चार पहिये गाड़ी, मैजिक व बस आदि के चालक गाड़ी रोक कर यात्रियों को बिठाते रहते हैं. इस संबंध में कुछ लोगों ने एसडीओ से फोन कर शिकायत की है. एसडीओ द्वारा उक्त शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर थाना समेत यातायात विभाग से पत्राचार भी किया गया है.

