मधुपुर: सोमवार को जयनगर-रांची एक्सप्रेस से सफर कर रही 45 वर्षीय एक महिला यात्री चलती ट्रेन से कूद गयी. महिला यात्री को मधुपुर स्टेशन में उतरना था, लेकिन ट्रेन का ठहराव मधुपुर में नहीं होने के कारण महिला ट्रेन से कूद गयी.
घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. रेल थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत महिला को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल में सुविधा नहीं होने के कारण महिला को अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला की पहचान नहीं हो पायी है.

