सीधी नियुक्ति के लिए सीएम से लगायी गुहार
देवघर : नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में संथाली विषय में सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति की गुहार अभ्यर्थी दयाल चंद्र मंडल ने सूबे के मुख्यमंत्री से लगायी है. अभ्यर्थी दयाल चंद्र मंडल की शैक्षणिक योग्यता संथाली विषय में एमए, बीएड, नेट, जे-टेट (कक्षा छह से आठ), सामाजिक अध्ययन, बी-टेट (कक्षा नवम से दशम) सामाजिक विज्ञान […]
अभ्यर्थी दयाल चंद्र मंडल की शैक्षणिक योग्यता संथाली विषय में एमए, बीएड, नेट, जे-टेट (कक्षा छह से आठ), सामाजिक अध्ययन, बी-टेट (कक्षा नवम से दशम) सामाजिक विज्ञान में है. मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पीड़ित अभ्यर्थी ने कहा है कि संथाली विषय में सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था. लेकिन, मुझे परीक्षा में शामिल नहीं किया गया. जबकि बारह ऐसे आवेदक की नियुक्ति की गयी है.
जिनका संबंधित विषय में स्नातक नहीं था. नियुक्ति में मनमाने रवैये के खिलाफ झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव, शिक्षा मंत्री, राज्यपाल, उच्च न्यायालय झारखंड, प्रधानमंत्री तक से गुहार लगा चुका हूं. लेकिन, अब तक न्याय नहीं मिली. एक तरफ समान योग्यताधारी बारह आवेदकों को नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति की गयी है. दूसरी तरफ अनुनय-विनय के बाद भी परीक्षा से वंचित रखा गया. इसलिए विशेष परिस्थिति में पंद्रह दिनों में मेरी सीधी नियुक्ति नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में संथाली विषय में सहायक शिक्षक के पद पर की जाये.