हादसा: देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग में यात्री बस ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी समेत पुलिसकर्मी की मौत
देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत रमजोरिया के समीप विशाल राजा यात्री बस (जेएच 04 एफ 2039) के धक्के से गंभीर रूप से घायल हुए जामताड़ा जिले के पुलिसकर्मी जहांगीर (27) सहित उसकी पत्नी नेक परवीन (22) की मौत हो गयी. मृतक दंपती गोड्डा जिलांतर्गत मेहरमा थाना क्षेत्र के कसवा गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है […]
बताया जाता है कि घटना के पूर्व उक्त दंपती जामताड़ा से ग्लैमर बाइक (जेएच 15 एफ 3043) पर सवार होकर घर जा रहे थे. उसी दौरान भागलपुर से जसीडीह आ रही उक्त यात्री बस ने देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमजोरिया के समीप जहांगीर की बाइक में धक्का मार दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त बस तेजी व लापरवाही से चल रही थी. एक ऑटो से पास लेने के उपरांत ही अचानक बस ने आकर जहांगीर की बाइक में धक्का मारा. घटना के बाद चालक बस को वहीं छोड़ कर फरार हो गया. घटना में पत्नी सहित जहांगीर गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से मोहनपुर पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल लाकर भरती कराया. इलाज के दौरान नेक परवीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और जहांगीर की नाजुक हालत देख बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया. पहले दोनों को अज्ञात के तौर पर पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया था. उनलोगों के मोबाइल में मौजूद नंबर से परिजनों को सूचित किया गया, तभी उनलोगों की पहचान हुई. बाद में सूचना पाकर जहांगीर के परिजन भी पहुंचे. बेहतर इलाज के लिये रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में गिरीडीह के समीप देर शाम में जहांगीर की भी मौत हो गयी. उधर मोहनपुर पुलिस द्वारा बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.