तीन अक्तूबर को होगा चक्का जाम
देवघर : देवघर नगर निगम की वार्ड संख्या आठ स्थित चंदाजोरी में समस्याओं का अंबार है. निगम प्रशासन को समस्याओं से लगातार अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में पार्षद वशिष्ट नारायण सुमन ने चंदाजोरी की जनता के साथ मिल कर तीन अक्तूबर को […]
देवघर : देवघर नगर निगम की वार्ड संख्या आठ स्थित चंदाजोरी में समस्याओं का अंबार है. निगम प्रशासन को समस्याओं से लगातार अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में पार्षद वशिष्ट नारायण सुमन ने चंदाजोरी की जनता के साथ मिल कर तीन अक्तूबर को देवघर-जसीडीह स्थित बेलाबगान के समीप चक्का जाम का एलान किया है. पार्षद ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए निगम प्रशासन के पास 72 घंटे का वक्त है. चक्का जाम की जवाबदेही निगम एवं जिला प्रशासन की होगी. पार्षद ने कहा कि चंदाजोरी में साफ-सफाई का घोर अभाव है.
नाला भी क्षतिग्रस्त है. पांच दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. मुहल्लावासी अंधेरे में हैं. विभाग को जानकारी देने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर दुरूस्त नहीं किया गया है. यहां पेयजल का घोर संकट है. लेकिन, पेयजलापूर्ति पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक रासायनिक तत्व का छिड़काव तक नहीं किया गया है.
पार्षद ने कहा है कि नगर निगम के पदाधिकारी से अबतक सिवास अश्वासन के कुछ हासिल नहीं हुआ है. पार्षद ने महापौर, उप महापौर, डीसी, एसडीओ आदि को भी पत्र भेजा है.