पंचायत चुनाव की 70 फीसदी तैयारी पूरी
देवघर: जिले में पंचायत चुनाव की 70 फीसदी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले भर में कुल 2458 मतदान केंद्र में 7.46 लाख वोटर वोट डालेंगे. इसमें 2458 वार्ड सदस्य, 194 मुखिया, 246 पंचायत समिति सदस्य व 25 जिला परिषद सदस्य पद के लिए वोट होगा. देवघर में कुल तीन चरणों में चुनाव कराने […]
देवघर: जिले में पंचायत चुनाव की 70 फीसदी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले भर में कुल 2458 मतदान केंद्र में 7.46 लाख वोटर वोट डालेंगे. इसमें 2458 वार्ड सदस्य, 194 मुखिया, 246 पंचायत समिति सदस्य व 25 जिला परिषद सदस्य पद के लिए वोट होगा. देवघर में कुल तीन चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजी गयी है.
प्रस्ताव के अनुसार नवंबर अंतिम सप्ताह व दिसंबर प्रथम व दूसरे सप्ताह में पंचायत चुनाव संपन्न कराने की योजना है. अब सिर्फ आयोग से चुनाव की तिथियों के घोषणा का इंताजर है. आयोग के निर्देशानुसार सहमति पर प्रकाशित गजट के अनुसार सभी पदों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. प्रमुख पद का भी आरक्षण तय कर लिया गया है. पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद पर जीत कर आने वाले सदस्य अपने-अपने प्रखंडों में प्रमुख चुनेंगे. अंतिम आरक्षण गजट में देवघर जिले के दस प्रखंडों में प्रमुख पद पर भी आरक्षण तय कर लिया गया है. इसमें पांच सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. पंचायत चुनाव के लिए 3500 बैलेट बॉक्स भी मंगवाये जा चुके हैं.
पंचायत चुनाव में लगभग 150 कर्मियों को लगाया जायेगा. आयोग की सहमति पर कोषांगों का भी गठन कर लिया गया है. 29 सितंबर को कोषांगों में पदाधिकारियों व कर्मियों ने प्रभार लिया है. 30 सितंबर से कोषांग भी कार्य करना शुरू कर दिया है. आयोग के निर्देश पर 2458 मतदान केंद्रों का बीडीओ व थाना प्रभारी द्वारा भौतिक सत्यापन कर संवेदनशील तथा अतिसंवेदशील बूथों की सूची तैयार किया जा रहा है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सूची सौंपे जाने के बाद डीसी व एसपी द्वारा फोर्स का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जायेगा. आयाेग के निर्देशानुसार छह अक्तूबर तक सारी तैयारी पूरी कर लेनी है.
राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार तैयारी अंतिम चरण पर है. कोषांगों का गठन कर लिया गया है. कई कोषांगों द्वारा कार्य भी किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.
– इंदु गुप्ता, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, देवघर