संदर्भ : देवघर भूमि घोटाला, सीबीआइ ने की चार कर्मियों से पूछताछ

देवघर : देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में तेजी आ गयी है. बुधवार को सीबीआइ के कैंप कार्यालय में सीबीआइ के डीएसपी आरके सिन्हा की मौजूदगी में चार लोगों से लंबी पूछताछ की गयी. इसमें अभिलेखागार, डीसीएलआर व गोपनीय शाखा के कर्मी शामिल थे. सीबीआइ अधिकारियों ने करीब तीन घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 8:33 AM
देवघर : देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में तेजी आ गयी है. बुधवार को सीबीआइ के कैंप कार्यालय में सीबीआइ के डीएसपी आरके सिन्हा की मौजूदगी में चार लोगों से लंबी पूछताछ की गयी. इसमें अभिलेखागार, डीसीएलआर व गोपनीय शाखा के कर्मी शामिल थे.

सीबीआइ अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक उक्त लोगों से बारी-बारी कर पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों हुई पॉलीग्रफी टेस्ट में आयी पॉजिटीव रिपोर्ट के आधार पर सीबीआइ अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए पूछताछ की यह कार्रवाई की. पूछताछ में शामिल हुए एक कर्मी को नोटिस दिये जाने के बाद भी सीबीआइ के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर सीबीआइ अधिकारियों ने वाहन भेजकर उक्त व्यक्ति को घर से कैंप कार्यालय लाया. पूछताछ में शामिल कई रिटायर्ड कर्मी भी थे.

इसमें एक कर्मी का स्थानंतरण मधुपुर हो चुका था. सीबीआइ अधिकारियों ने साक्ष्य जुटाने के लिए कैंप कार्यालय में ही दस्तावेजों की स्क्रूटनी की. बताया जाता है कि अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ को अहम सुराग हाथ लगा है. उस आधार पर सीबीआइ की जांच अब तेज होगी. जल्द ही इस मामले में सीबीआइ के अधिकारी बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है. मालूम हो कि इससे पहले देवघर भूमि घोटाला से जुड़े दो केस में सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. यह मामला अब सीबीआइ की धनबाद कोर्ट में है. जबकि अभिलेखागार चोरी कांड की जांच अभी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version