मतपेटी व मतगणना केंद्र आसपास होगा. गुरुवार को डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने देवघर कॉलेज के मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया. डीसी ने संबंधित कोषांग के प्रभारियों को स्ट्रांग रुम व मतगणना केंद्र स्थल पर बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया है.
शूटिंग रेंज में ही देवघर, मोहनपुर, देवीपुर, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के मतों की गिनती होगी. इस दौरान पुलिस बलों के ठहराव स्थल का भी निरीक्षण किया गया. डीसी ने जल्द तैयारी पूरी करनेे का निर्देश दिया है. मालूम हो कि इस बार मतों की गिनती सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक ही होगी. निर्वाचन आयोग इस बार 24 घंटे तक लगातार मतों की गिनती नहीं कराने की तैयारी में है.