रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आज आयेंगे जसीडीह

जसीडीह : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल शुक्रवार को जसीडीह आयेंगे. वे यहां स्टेशन में यात्रियों की सुविधाएं, रख-रखाव आदि का निरीक्षण करेंगे. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि चेयरमैन शुक्रवार को पटना से रेलवे सैलून से दिन के 10 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद जसीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:10 AM
जसीडीह : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल शुक्रवार को जसीडीह आयेंगे. वे यहां स्टेशन में यात्रियों की सुविधाएं, रख-रखाव आदि का निरीक्षण करेंगे. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि चेयरमैन शुक्रवार को पटना से रेलवे सैलून से दिन के 10 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद जसीडीह स्टेशन सहित नया सरकुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण करेंगे.

इसके बाद करीब 12 बजे पटना वापस लौट जायेंगे. चेयरमैन के आने की सूचना पाकर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम एनके सचांग, सीनियर डीओएम अविनाश कुमार मिश्रा, सीनियर डीइएन टू एनके मीना, आरपीएफ कमांडेट पीके गुप्ता, सहायक कमांडेट रघुवीर चोका आदि पदाधिकारी जसीडीह पहुंच गये हैं. वहीं जसीडीह स्टेशन, रेल पटरी आदि की साफ-सफाई, रंग-रोगन कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version