पार्क निर्माण के लिए जल्द किया जायेगा समझौता
देवघर में पार्क के निर्माण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया और झारखंड सरकार के बीच जल्द ही समझौता किया जायेगा. यहां पर सॉफ्टवेयर निर्माण से जुड़ी कंपनियां, कॉल सेंटर से जुड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया जायेगा. साथ ही एक निर्धारित बैंड विड्थ भी कंपनियों को उपलब्ध […]
देवघर में पार्क के निर्माण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया और झारखंड सरकार के बीच जल्द ही समझौता किया जायेगा. यहां पर सॉफ्टवेयर निर्माण से जुड़ी कंपनियां, कॉल सेंटर से जुड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया जायेगा.
साथ ही एक निर्धारित बैंड विड्थ भी कंपनियों को उपलब्ध करायी जायेगी. समझौता होते ही पार्क निर्माण की दिशा में त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी.
जमीन की खरीद के लिए दिये गये 21.53 लाख
राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जसीडीह में उपलब्ध करायी गयी भूमि के लिए 21.53 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं. जमीन के लिए सरकार की ओर से 7.17 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि औद्योगिक क्षेत्रीय प्राधिकार को उपलब्ध करा दी गयी है.