11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के निरीक्षण में खानापूर्ति बंद करें : सचिव

देवघर : आरइओ व विशेष प्रमंडल के कार्यों में गुणवत्ता ठीक नहीं है. जिसका कारण है कि अभियंता नियमित योजनाओं का स्थल निरीक्षण नहीं करते हैं. उक्त बातें आरइओ व विशेष प्रमंडल के सचिव मस्तराम मीणा ने कही. श्री मीणा ने शनिवार को देवघर में कई योजनाओं का निरीक्षण किया व आरइओ तथा विशेष प्रमंडल […]

देवघर : आरइओ व विशेष प्रमंडल के कार्यों में गुणवत्ता ठीक नहीं है. जिसका कारण है कि अभियंता नियमित योजनाओं का स्थल निरीक्षण नहीं करते हैं. उक्त बातें आरइओ व विशेष प्रमंडल के सचिव मस्तराम मीणा ने कही. श्री मीणा ने शनिवार को देवघर में कई योजनाओं का निरीक्षण किया व आरइओ तथा विशेष प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में सचिव ने अभियंताओं की डेली टुर डायरी की निरीक्षण में काफी गडबड़ी पकडा.
डायरी में अभियंताओं द्वारा सिर्फ योजनाओं का निरीक्षण रिपोर्ट जिक्र था. निरीक्षण में अभियंताओं द्वारा क्या खामियां पायी गयी व कार्य की स्थिति क्या, इसका कोई उल्लेख डायरी में नहीं था.
सचिव ने कहा कि डायरी के अवलोकन से स्पष्ट होता कि योजना स्थल का नियमित निरीक्षण नहीं हो रहा है. निरीक्षण डायरी में कोई तकनीकी डिटेल नहीं है. निरीक्षण रिपोर्ट में कार्य की गुणवत्ता व मैटेरियल का डिटेल समेत अन्य सभी तकनीकी पहलु होनी चाहिए. इसका मतलब है कि अभियंताओं द्वारा निरीक्षण में केवल खानापूर्ति की जा रही है. ठेकेदार के अनुसार एमबी तैयार कर दिया जाता है. सचिव ने इस लापरवाही को योजनावार गंभीरता से लिया है. उन्होंनो योजना में डीपीआर व डीजाइन पर कोई बदलाव नहीं करने का निर्देश दिया है.
एक एइ के जिम्मे 15 पुल का काम नियम के विरुद्ध
बैठक में सचिव ने विशेष प्रमंडल के एइ के जिम्मे पुल के कार्यों का ब्यौरा मांगा गया. इसमें बताया गया कि विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता कामेश्वर झा के जिम्मे 15 पुल, केके चौधरी के जिम्मे 12 पुल, सूर्यप्रकाश चौधरी व जयप्रकाश सिंह के जिम्मे चार-चार पुल के कार्यों जिम्मेवारी है. इस मामले में सचिव ने कार्यपालक अभियंता विजेंद्र सिंह के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक सहायक अभियंता के जिम्मे 15 पुल व 12 पुल की जिम्मेवारी नियम के विरुद्ध है.
इससे कार्य प्रभावित होगा व नियमित निरीक्षण नहीं होने से तकनीकी असर पड़ेगा. सचिव ने कहा कि सभी सहायक अभियंता के जिम्मे बराबर कार्य का आवंटन करें.
जो सहायक अभियंता तकनीकी रुप से कमजोर हैं, उन्हें तकनीकी रुप से जानकारी देकर मजबूत करें. सचिव ने सिकदारडीह पुल समेत आरओ के तीन सड़कों का जायजा लिया व उन्होंने पुल के अप्रोच का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें