31 को धूमधाम से मनेगी पटेल जयंती
देवघर: विलियम्स टाउन स्थित कपिल निवास में पटेल सेवा संस्थान की बैठक हुई. बैठक में 31 अक्तूबर को पटेल जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाने पर विचार किया गया. कटोरिया स्टेट स्थित पटेल की स्थापित आदमकद प्रतिमा पर माल्र्यापण के पश्चात एक आम सभा का आयोजन पटेल चौक पर किया गया है. इसमें शहर के […]
देवघर: विलियम्स टाउन स्थित कपिल निवास में पटेल सेवा संस्थान की बैठक हुई. बैठक में 31 अक्तूबर को पटेल जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाने पर विचार किया गया. कटोरिया स्टेट स्थित पटेल की स्थापित आदमकद प्रतिमा पर माल्र्यापण के पश्चात एक आम सभा का आयोजन पटेल चौक पर किया गया है.
इसमें शहर के विभिन्न वर्गो के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर विचार विनिमय किया जायेगा. संस्थान के अध्यक्ष कारू मंडल ने बताया कि इस सभा के मुख्य अतिथि मंत्री सुरेश पासवान होंगे.
उनके अलावा समारोह में कई गण्यमान्य लोग शामिल हो सकते हैं. आज की इस बैठक में गोपाल राउत, डॉ कपिल, उणाशंकर राव उरेंद्र, नंदकिशोर राऊत आदि शामिल थे. इससे पूर्व 20 अक्तूबर को पुन: एक बैठक छत्तीसी मवि में संध्या समय प्रायोजित है.