पुलिस ने सूरज मिश्रा को दबोचा

देवघर: नगर पुलिस ने रात्रि करीब 10:45 बजे हरिकिशुन साह लेन सब्जी मंडी के समीप छापेमारी कर हनुमान टिकरी निवासी सूरज मिश्रा को धर दबोचा. दबोचे गये सूरज को हिरासत में रख कर नगर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि रात्रि करीब 10:30 बजे थाना प्रभारी को कहीं से गुप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 8:31 AM
देवघर: नगर पुलिस ने रात्रि करीब 10:45 बजे हरिकिशुन साह लेन सब्जी मंडी के समीप छापेमारी कर हनुमान टिकरी निवासी सूरज मिश्रा को धर दबोचा. दबोचे गये सूरज को हिरासत में रख कर नगर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि रात्रि करीब 10:30 बजे थाना प्रभारी को कहीं से गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर कई साथियों के साथ हथियार से लैस सूरज मिश्रा उत्पात कर रहा है.

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा नगर गश्ती दल सहित टाइगर मोबाइल के पुलिसकर्मियों को भेजा गया. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. इस क्रम में सूरज को खदेड़ कर टाइगर मोबाइल जवानों व गश्ती दल ने पकड़ लिया, वहीं उसके सभी साथी भाग निकले. सूरज के पास से इस दौरान हथियार मिला या नहीं, समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

उधर पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त स्थल पर बीच सड़क में साथियों के साथ कुर्सी लगा कर सूरज खुलेआम शराब पीकर हो-हल्ला कर रहा था. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस द्वारा सूरज के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास में छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version