बकायेदारों पर विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा
देवघर: बिजली चोरी करनेवाले सहित पांच हजार से अधिक के बकायेदारों पर विभाग का लगातार शिकंजा कसता ही जा रहा है. विभाग की तकनीकी टीम अपने-अपने सेक्शन में लगातार छापेमारी करने के साथ-साथ बकायेदारों का लाइन काट रही है. सहायक विद्युत अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में सब-डिवीजन में उपभोक्ताओं पर नौ करोड़ […]
देवघर: बिजली चोरी करनेवाले सहित पांच हजार से अधिक के बकायेदारों पर विभाग का लगातार शिकंजा कसता ही जा रहा है. विभाग की तकनीकी टीम अपने-अपने सेक्शन में लगातार छापेमारी करने के साथ-साथ बकायेदारों का लाइन काट रही है.
सहायक विद्युत अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में सब-डिवीजन में उपभोक्ताओं पर नौ करोड़ रुपये बकाया है. इसमें पांच हजार से अधिक के बकायेदार सर्वाधिक है.
गत माह की तुलना में अब तक 90 लाख कम बिजली बिल की वसूली हुई है. उन्होंने कहा कि पांच हजार से अधिक के बकायेदारों से वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि डयू डेट में उपभोक्ताओं की भीड़ को देखते हुए विद्युत कार्यालय में काउंटर का विस्तार किया जायेगा. वर्तमान में प्रचंड गरमी से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए विद्युत कार्यालय के बिल सेक्शन के बाहर शेड आदि का निर्माण किया गया है.