पहले आइसीएसइ बाद में आयेगा सीबीएसइ का परिणाम
देवघर: द इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) वार्षिक परीक्षा 2013 का परीक्षा परिणाम की तिथि नजदीक आ रही है. पहले आइसीएसइ बाद में सेंट्रल बोर्ड ऑर सकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी होगा. आइसीएसइ का परीक्षा परिणाम प्रत्येक साल हालांकि मई तीसरे सप्ताह तक जारी होता है. लेकिन, इस बार इंटरनेट […]
देवघर: द इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) वार्षिक परीक्षा 2013 का परीक्षा परिणाम की तिथि नजदीक आ रही है.
पहले आइसीएसइ बाद में सेंट्रल बोर्ड ऑर सकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी होगा. आइसीएसइ का परीक्षा परिणाम प्रत्येक साल हालांकि मई तीसरे सप्ताह तक जारी होता है.
लेकिन, इस बार इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार जून प्रथम सप्ताह में परिणाम जारी होने की संभावना है. वहीं सीबीएसइ 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की सूचना है. परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर परीक्षार्थियों की धड़कने बढ़ गयी है.