शिक्षिका पर लगे आरोप की जांच करने पहुंची टीम
जसीडीह :देवघर प्रखंड के लालपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका पर कलम फेंक कर छात्र विपिन रमानी की आंख जख्मी करने के आरोप के मामले को जिला के वरीय पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. देवघर प्रखंड के बीडीओ रजनीश कुमार को जांच का आदेश दिया गया है. बीइइओ अरुण कुमार ने […]
जसीडीह :देवघर प्रखंड के लालपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका पर कलम फेंक कर छात्र विपिन रमानी की आंख जख्मी करने के आरोप के मामले को जिला के वरीय पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. देवघर प्रखंड के बीडीओ रजनीश कुमार को जांच का आदेश दिया गया है. बीइइओ अरुण कुमार ने जांच टीम गठित कर घटना की जांच करने का निर्देश दिया.
बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे मंगलवार को लालपुर के उमवि पहुंच घटना की जांच-पड़ताल की. शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीम के बीआरपी राधेश्याम झा, सीआरपी प्रशांत कुमार और केके देव भी मंगलवार को जांच के लिए विद्यालय पहुंचे. जांच दल ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धनंजय प्रसाद चौहान, पारा शिक्षक सुदामा सिंह, आरोपित शिक्षिका रूबी सिंह एवं बच्चों और विपीन रमानी और विकास रमानी सहित उनके अभिभावकों से घटना की तहकीकात की. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री दुबे ने कहां कि जांच के दौरान यह पता चला कि 28 सितंबर को शिक्षिका बाघमारा स्थित बुनियादी प्लस में प्रशिक्षण में थी. वहीं विद्यालय के कई बच्चों ने कहा कि टिफिन के दौरान विकास और विपिन कलम से खेल रहा था. इसी क्रम में विपिन की आंख में चोट लग गयी और उसकी आंख जख्मी हो गयी. जबकि विपिन की मां ने कहा कि रूबी मैडम ने कलम से मार कर आंख जख्मी कर दिया. श्री दुबे ने कहा कि जांच के क्रम में पता चला कि रूबी सिंह निर्दोष है. उन्होंने कहा कि जांच रिर्पोट बुधवार को बीडीओ को सौंप दी जायेगी.
उधर बीइइओ अरुण कुमार ने कहा कि जांच टीम ने मोबाइल पर जो जानकारी दी उससे प्रथम दृष्टया छात्र विकास और विपिन के बीच कलम से खेल-खेल में विपीन की आंख में चोट लगने की बात सामने आयी है. लेकिन विद्यालय के शिक्षक की सुस्ती भी सामने आयी है. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा जांच रिर्पोट आने के बाद विभाग के वरीय पदाधिकारी को रिर्पोट करेंगे. उधर विपिन रमानी के आवेदन पर जसीडीह थाने के एएसआइ के कलोंडिया पुलिस बलों के साथ विद्यालय पहुंच जांच पड़ताल की.