16 से चलेगी रामनगर-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन
जसीडीह. जसीडीह रेल प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए 16 अक्तूबर से रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशन ट्रेन पूर्व रेलवे द्वारा चलायी जायेगी. 05007 रामनगर-हावड़ा […]
जसीडीह. जसीडीह रेल प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए 16 अक्तूबर से रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशन ट्रेन पूर्व रेलवे द्वारा चलायी जायेगी. 05007 रामनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 16 अक्तूबर से 20 नवंबर, 2015 तक हरेक शुक्रवार को 17.55 बजे रामनगर स्टेशन से खुलेगी तथा तीन दिन पर 07.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. आसनसोल में इस गाड़ी के प्रस्थान समय 2.20 बजे होगी. वहीं 05008 हावड़ा-रामनगर एक्सप्रेस 18 अक्तूबर से 22 नवंबर के बीच हर रविवार को चलेगी. यह 8.35 बजे हावड़ा से खुलेगी तथा दो दिन पर 16.45 बजे रामनगर पहुंच जायेगी. आसनसोल में इस ट्रेन के प्रस्थान का समय 11.23 बजे किया है.
ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी और हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, इज्जत नगर, पंतनगर, लालकुआं और काशीपुर स्टेशनों के माध्यम से चलेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी की बाॅगी होगी.