देवघर जिले में 5505 मतदानकर्मी करायेंगे वोटिंग, तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान मधुपुर, सारठ एवं देवघर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने के लिए कुल 5505 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. इन कर्मियों के यात्रा भत्ता के रूप में एक करोड़ 16 लाख 93 हजार 500 रुपये हस्तांतरित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:55 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर:

लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान मधुपुर, सारठ एवं देवघर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने के लिए कुल 5505 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. इन कर्मियों के यात्रा भत्ता के रूप में एक करोड़ 16 लाख 93 हजार 500 रुपये हस्तांतरित कर दिया गया है. इनमें प्रेजाइडिंग अफसर-2500, पोलिंग अफसर-1, पोलिंग अफसर-2 और पोलिंग अफसर-3 को 2-2 हजार रुपये दिये गये हैं. देवघर जिले में मधुपुर, सारठ एवं देवघर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुरुष एवं महिला मतदान कर्मियों की संख्या 5505 है. प्रेजाइडिंग अफसर (पुरुष एवं महिला)-1367, पोलिंग अफसर- 1 (पुरुष एवं महिला)-1399, पोलिंग अफसर-2 (पुरुष एवं महिला)-1368, पोलिंग अफसर-3 (पुरुष एवं महिला)-1371 हैं. साथ ही पोलिंग पार्टी में पुरुष कर्मचारियों की संख्या-5376 और महिला कर्मियों की संख्या-129 है. सभी को यात्रा भत्ता की राशि कर्मियों के खाते में भेज दी गयी है.

* यात्रा भत्ता 1 करोड़ 16 लाख 93 हजार 500 रुपये दिये गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version