डीएसओ अवकाश पर नहीं भेजा गया सैंपल

देवघर: शहर के आधा दर्जन राइस मिलों से जब्त चावल का सैंपल जांच के लिए अब तक नहीं भेजा जा सका है. जबकि विभागीय सचिव के निर्देश पर जिला आपूर्ति विभाग को फौरन जांच के लिए चावल के सैंपल को नामकुम स्थित खाद्य औषधालय भेज जाना था. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से निर्देश(मजिस्ट्रेट संबंधी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 8:39 AM

देवघर: शहर के आधा दर्जन राइस मिलों से जब्त चावल का सैंपल जांच के लिए अब तक नहीं भेजा जा सका है. जबकि विभागीय सचिव के निर्देश पर जिला आपूर्ति विभाग को फौरन जांच के लिए चावल के सैंपल को नामकुम स्थित खाद्य औषधालय भेज जाना था.

इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से निर्देश(मजिस्ट्रेट संबंधी) प्राप्त करने के लिए विभाग की ओर से जांच रिपोर्ट से संबंधित संचिका को डीसी के पास भेजी गयी थी. मगर दो दिनों तक उक्त संचिका पर हस्ताक्षर न हो पाने के कारण दशहरा से पूर्व तक चावल के सैंपल को जांच के लिए नहीं भेजा गया था.

इस बीच विभागीय पदाधिकारी (डीएसओ) के अकास्मिक अवकाश पर चले जाने से जांच के लिए भेजा जाने वाला सैंपल अधर में लटक गया है. ज्ञात हो जांच के लिए सैंपल को नामकुम स्थित खाद्य औषधालय स्थित लैब में भेजा जाना था. इससे पूर्व खाद्य आपूर्ति व संरक्षण मामलों के सचिव ने जिला प्रशासन को पत्र जारी कर राइस मिलों से जब्त चावलों के सैंपल को जांच के लिए राज्य के लेबोरेट्री(नामकुम के खाद्य औषधालय या धनबाद के माडा लैब) में भेजने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version