देवघर: त्रिकुट पहाड़ के नीचे पर्यटन विभाग से बन रहे पर्यटक कॉम्प्लेक्स का काम लटकाने वाली कंपनी पर विभाग कार्रवाई कर रही है. पर्यटन विभाग संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन पर विभाग के पास जमा सिक्यूरिटी मनी जब्त करेगी. इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
जबकि विभाग स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्टेड करने की भी अनुशंसा कर रही है.
पर्यटन विभाग द्वारा 2.38 करोड़ की लागत से त्रिकुट पहाड़ पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए बनवा रही थी, स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन को वित्तीय वर्ष 2011-12 में कार्य पूर्ण देना था, लेकिन टर्म पूरा होने के बाद काम पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा पिछले छह माह से कार्य बंद पड़ा हुआ है, इसके लिए विभाग ने कंपनी को ग्राउंड फ्लोर का कार्य पूर्ण करने की चेतवानी कई बार दी थी. बावजूद काम में तेजी नहीं लायी गयी.