विरोध के बाद मदरसा जमीन की घेरेबंदी रूकी

देवघर: मदरसा की जमीन की घेरेबंदी का काम एक बार फिर टल गया. नगर निगम की तकनीकी टीम बुधवार को स्पॉट पर पहुंच कर घेरेबंदी के लिए मजदूर के माध्यम से तरी खुदाई का काम आरंभ किया. जमीन की घेराबंदी के लिए तरी खुदाई की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल, विहिप एवं भाजपा युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:16 AM

देवघर: मदरसा की जमीन की घेरेबंदी का काम एक बार फिर टल गया. नगर निगम की तकनीकी टीम बुधवार को स्पॉट पर पहुंच कर घेरेबंदी के लिए मजदूर के माध्यम से तरी खुदाई का काम आरंभ किया. जमीन की घेराबंदी के लिए तरी खुदाई की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल, विहिप एवं भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ता स्पॉट पर पहुंच कर खुदाई का विरोध करने लगे. विरोध के बाद खुदाई का काम बंद कर दिया गया. टीम लौट गयी.

भाजपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा कि जमीन घेरेबंदी का कोई विरोध नहीं है. मदरसा की जमीन पर जिस ओर से अतिक्रमण किया गया है उसे पहले मुक्त कराएं. इसके बाद घेरेबंदी का काम करें. उन्होंने कहा के नगर आयुक्त से दूरभाष पर बात हुई है. उन्होंने 11 अक्तूबर को बैठक कर मामले पर विचार का भरोसा दिलाया है. इसलिए बैठक में ही आगे की रूपरेखा तय होगी.

‘जमीन की घेराबंदी करना है. इसलिए टीम को स्पॉट पर भेजा गया. लेकिन, स्थानीय लोगों ने बैठक कर विचार के उपरांत घेरेबंदी का अनुरोध किया है. इसलिए 11 अक्तूबर को स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.’
– अवधेश पांडेय
नगर आयुक्त, नगर निगम देवघर