निजी स्कूल के शिक्षक के खाते से 1. 15 लाख की अवैध निकासी

देवघर: प्राइवेट स्कूल के शिक्षक के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 1.15 रुपया की अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है.इस संबंध में गोष्टो बिहारी लेन झौसागढ़ी निवासी उक्त प्राइवेट शिक्षक अजय कुमार पाठक ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि बैंक ऑफ इंडिया में उनका एकाउंट नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:41 AM

देवघर: प्राइवेट स्कूल के शिक्षक के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 1.15 रुपया की अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में गोष्टो बिहारी लेन झौसागढ़ी निवासी उक्त प्राइवेट शिक्षक अजय कुमार पाठक ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है.

जिक्र है कि बैंक ऑफ इंडिया में उनका एकाउंट नंबर 446110100014787 है, जिसमें चेक संख्या 10376-10400 और 10401-10425 तक उन्हें जारी किया गया था. लेकिन बुधवार को उनके मोबाइल पर संदेश आया कि चेक नंबर 10428 व 10430 के जरिये उनके बैंक खाते से क्रमश: 35000 और 80000 रुपये की निकासी हुई है.

उनके खाते से की गयी यह निकासी अवैध है, जो बैंक प्रबंधन व कर्मियों की मिलीभगत से हुई है. इस संबंध में अजय ने छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उधर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन से पक्ष लेने की कोशिश की गयी किंतु प्रबंधक द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version