आर मित्रा इंटर के 76 छात्रों का रद्द होगा नामांकन !

देवघर: आरमित्रा इंटर के तीनों संकाय में छात्रों की उपस्थिति काफी चिंताजनक है, क्योंकि यहां नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राएं नियमित कक्षा में नहीं आते हैं. कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के 76 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिन्होंने नामांकन करवाने के बाद एक दिन भी क्लास नहीं आये. इस बात खुलासा आरमित्रा प्लस टू के सभी विषयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:41 AM

देवघर: आरमित्रा इंटर के तीनों संकाय में छात्रों की उपस्थिति काफी चिंताजनक है, क्योंकि यहां नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राएं नियमित कक्षा में नहीं आते हैं. कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के 76 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिन्होंने नामांकन करवाने के बाद एक दिन भी क्लास नहीं आये. इस बात खुलासा आरमित्रा प्लस टू के सभी विषयों के शिक्षकों की सितंबर माह की संयुक्त रिपोर्ट से हुआ है. शिक्षकों ने उक्त आशय का पत्र प्राचार्य को भेज कर ऐसे छात्रों का नामांकन रद्द करने की सिफारिश की है. पत्र की प्रतिलिपि डीइओ को भी भेजी गयी है.

नामांकन के वक्त ही छात्रों को दी गयी थी जानकारी
इंटर सत्र 2015-17 में नामांकन के दौरान ही सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी थी कि प्रत्येक माह में उपस्थिति की समीक्षा के बाद 75% से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन माह के अंत में रद्द कर दिया जायेगा.

इसलिए 76 छात्र जो सितंबर माह में एक दिन भी क्लास नहीं गये हैं और 128 छात्र जो मात्र 30 फीसदी से भी कम उपस्थिति दर्ज कराये हैं, सभी पर नामांकन रद्द होने की तलवार लटक रही है. श्रावणी मेला अवकाश के बाद सितंबर माह की उपस्थिति काफी चिंताजनक है. इस पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता शिक्षकों ने बतायी है. समीक्षा में श्यामा त्रिवेदी, बिमलेश कुमार पंकज, संगीता कुमारी, सुशील कुमार यादव, प्रेम नारायण झा, श्रीकांत मंडल, मनोज कुमार सहित कई विषयों के शिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version