17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..तो अगले वर्ष से देवघर-बांका के बीच चलेगी ट्रेन!

देवघर: देवघर-सुल्तानगंज रेल लाइन का काम अगर तेजी से चलता रहा तो रेलवे देवघर स्टेशन से बांका के बीच अप्रैल 2014 से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर सकती है. चांदन से बांका स्टेशन के बीच 40 किलोमीटर नयी रेल लाइन का काम होना था, इसमें 30 किलोमीटर तक कार्य रेलवे ने पूर्ण कर लिया है. […]

देवघर: देवघर-सुल्तानगंज रेल लाइन का काम अगर तेजी से चलता रहा तो रेलवे देवघर स्टेशन से बांका के बीच अप्रैल 2014 से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर सकती है.

चांदन से बांका स्टेशन के बीच 40 किलोमीटर नयी रेल लाइन का काम होना था, इसमें 30 किलोमीटर तक कार्य रेलवे ने पूर्ण कर लिया है. शेष 10 किलोमीटर कार्य पूर्ण होगा तो बांका-देवघर स्टेशन पूरी तरह जुड़ जायेगा. वर्तमान में जसीडीह से चांदन के बीच रोज ट्रेन चल रही है. बांका से चांदन के बीच चार स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है.

इसमें खरझौंसा, ककवारा, कटोरिया व भलुआ स्टेशन है. बांका से खरझौंसा के बीच रेल पटरी बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है. जबकि कटोरिया रोड में रेलवे ने ओवरब्रिज तैयार कर लिया है. एप्रोच रोड भी तेजी से बनाया जा रहा है. रेलवे अभियंताओं के अनुसार कुल मिलकर 25 फीसदी काम शेष है. छह माह में सारे कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे. इसके बाद रेलवे बोर्ड की तकनीकी टीम सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही बांका-देवघर स्टेशन के बीच ट्रेन चालू हो जायेगी.

भागलपुर-देवघर के बीच भी चलेगी ट्रेन
बांका से चांदन के बीच रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भागलपुर से देवघर भाया बांका के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगी. भागलपुर से चलने वाली ट्रेनें वनांचल एक्सप्रेस व भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी बांका व देवघर स्टेशन से चलाने की तैयारी रेलवे कर रही है. बांका स्टेशन में उक्त ट्रनों की सफाई भी करने की योजना है. यह ट्रेनें वर्तमान में किउल होकर गुजरती है, अगर बांका-देवघर से गुजरेगी तो पांच घंटे तक समय की बचत होगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार दिसंबर 2014 तक भागलपुर से देवघर भाया बांका ट्रेन चालू हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें