देवघर: झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के निर्देशानुसार विभाग ने पांच हजार से अधिक के बकायदारों का लाइन काटो अभियान शनिवार से शुरू किया. पहले दिन देवघर सब डिवीजन के बैद्यनाथपुर, कास्टर टाउन, राजा बगीचा एवं मोहनपुर इलाके में पांच हजार से अधिक के 22 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया.
सहायक विद्युत अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि पांच हजार से अधिक के बकायेदारों का लाइन काटने का अभियान लगातार चलेगा.
राजाबगीचा क्षेत्र में कनीय अभियंता बीपी शर्मा, मोहनपुर क्षेत्र में केडी प्रजापति, कास्टर टाउन क्षेत्र में वीरेंद्र कुमार एवं बैद्यनाथपुर क्षेत्र में बैकुंठ दास अभियान टीम का नेतृत्व कर रहे थे. सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि एक मुश्त योजना (ओटीएस) के तहत शनिवार को चौदह उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा कर डीपीएस का लाभ लिया.