युवक की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव

सोनारायठाढ़ी : बाजार के हरिजन टोला निवासी 20 वर्षीय युवक मंगल दास का शव घर के पीछे एक पेड़ से गमछी के सहारे लटका मिला. मंगल उर्फ लोचन दास बद्री दास व परनी देवी का एकलौता पुत्र था. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की सुबह लोचन का शव कटहल के पेड़ से झूल रहा था. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 8:35 AM

सोनारायठाढ़ी : बाजार के हरिजन टोला निवासी 20 वर्षीय युवक मंगल दास का शव घर के पीछे एक पेड़ से गमछी के सहारे लटका मिला. मंगल उर्फ लोचन दास बद्री दास व परनी देवी का एकलौता पुत्र था. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की सुबह लोचन का शव कटहल के पेड़ से झूल रहा था.

ग्रामीणों ने गमछा काट कर शव नीचे उतारा व थाना का सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए देवघर भेज दिया. घटना के बाद से ही मृतक के माता-पिता ने आपा खो दिया है. मृतक के पास से पुलिस को न तो गमझा मिला और न ही गमझा को काटने वाला कोई औजार. इस बाबत पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया की कई बिंदु पर जांच चल रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक की मां परनी देवी के बयान पर गुड़ा दास, चुन्नी दास समेत अन्य पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक इंटर पास था. बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार शाम को आपस में झंझट भी हुआ था.

Next Article

Exit mobile version