होती रही खींचतान, रात भर ट्रक में तड़पती रही भैंस
देवघर: शनिवार रातभर छह ट्रकों में लोड कर सभी भैंस व भैंस के बच्चों को गोशाला परिसर में ही रखा गया. इस दौरान भैंसों को रखने को लेकर माथापच्ची होती रही. इधर, ट्रक में लदे रहने से भैंसों की हालत भी खराब हो गयी. रविवार सुबह में तीन ट्रक पर लोड 35 भैंस समेत भैंस […]
देवघर: शनिवार रातभर छह ट्रकों में लोड कर सभी भैंस व भैंस के बच्चों को गोशाला परिसर में ही रखा गया. इस दौरान भैंसों को रखने को लेकर माथापच्ची होती रही. इधर, ट्रक में लदे रहने से भैंसों की हालत भी खराब हो गयी. रविवार सुबह में तीन ट्रक पर लोड 35 भैंस समेत भैंस के 17 बच्चों को दीपक कुमार के साईं एग्रो पार्क दर्दमारा व 30 भैंस सहित भैंस के 18 बच्चों को बसुवाडीह स्थित मिथिलेश बाजपेयी के घर भेजा गया.
इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर इन दोनों जगहों में सभी भैंस रखवाया गया है. हालांकि मामले को लेकर नगर थाने में एसपीसीए एसआइ अजय कुमार दुबे ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अवैध रुप से जानवर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मवेशियों से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाने, दूसरे राज्य ले जाने व पशुओं को ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरने का आरोप लगाया गया है. मामले में 15 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिसमें पशु मालिक सहित ट्रक चालक व ट्रक मालिक शामिल हैं.
कौन-कौन बनाये गये हैं आरोपित
इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 911/15 भादवि की धारा 414 व पशु निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में ट्रक संख्या डब्लूबी 23 सी 6884 के बिहार अंतर्गत वैशाली जिले के गोरोल थाना क्षेत्र के संघो निवासी चालक, पशुपालक वैशाली जिले के महुआ निवासी बाबूलाल राय, ट्रक मालिक वैशाली के गोरोल निवासी संजय कुमार राय, ट्रक संख्या डब्लूबी 23 सी 9953 के पशु मालिक कमरकटी निवासी खुर्शीद, समस्तीपुर के कुरवाटोली कोरिया निवासी मनोज राय, डब्लूबी 41 एफ 3569 के पशु मालिक हावड़ा नंदीबगान कोलकाता निवासी रामनाथ यादव, भोजपुर जिले के बड़हरा सेमरा निवासी वाहन मालिक गणेश राय, महेश कुमार राय, ट्रक बीआर 06 जीबी 3847 के पशु मालिक चौबीस परगना पाचुड़िया निवासी जयदेव राय, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट परसाना निवासी ट्रक मालिक केदार यादव, मनीष कुमार, ट्रक बीआर 64 बी 7569 के मालिक कोरलिया निवासी बाबूनंद राय, चालक गया जिले के टेकारी निवासी अरविंद राम, ट्रक डब्लूबी 19 जी 8937 के मालिक भोजपुर जिले के बड़हरा निवासी सिमरा बंधुछपरा निवासी संदेश राय व चालक रासमनी रोड कोलकाता-16 निवासी रमेश राय को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया है.