लापता धनबाद की लड़की का नहीं मिला सुराग

देवघरः कांवर यात्रा के दौरान श्रवणी मेले में लापता हुई धनबाद के तिलैया-मनईडीह निवासी माथुर रविदास की पुत्री गीता कुमारी उर्फ कलशी (19) का दो महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. माथुर ने देवघर पुलिस से अविलंब पुत्री को खोजने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा इधर 15 अक्तूबर को कलशी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 5:00 AM

देवघरः कांवर यात्रा के दौरान श्रवणी मेले में लापता हुई धनबाद के तिलैया-मनईडीह निवासी माथुर रविदास की पुत्री गीता कुमारी उर्फ कलशी (19) का दो महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. माथुर ने देवघर पुलिस से अविलंब पुत्री को खोजने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा इधर 15 अक्तूबर को कलशी ने मोबाइल नंबर 9932424055 से घर के मोबाइल नंबर 8002091493 पर फोन की थी.

गीता फोन पर घबरायी हुई थी. उसने कहा था बहुत कष्ट में हैं. ऐसे में मुक्ति दिलायी जाय. वह कहां थी यह नहीं बता सकी. माथुर ने पुलिस से मोबाइल को टेकिंग कर पुत्री को खोज निकालने की मांग की है. माथुर के अनुसार कांवर यात्रा में दो अगस्त को वह घर से निकली थी. चार अगस्त को गोड़ियारी नदी से परिजनों के साथ से गीता बिछड़ गयी. इस संबंध में सात अगस्त को बाबा मंदिर थाने में सूचना दर्ज करायी गयी थी.

इसके बाद 11 अगस्त को धनबाद के बरवाअड्डा थाना में भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. गीता अपनी मां मालती देवी सहित गांव के लोगों के साथ कांवर यात्रा पर गयी थी. सभी घर लौट आये. किंतु गीता लापता हो गयी थी. लापता गीता कतरास कॉलेज के स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है.

Next Article

Exit mobile version