profilePicture

किसानों के लिए जल्द हो राहत की घोषणा : चुन्ना

सारठ बाजार: पूर्व विधायक सह भाजपा नेता चुन्ना सिंह ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण संताल परगना क्षेत्र के किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. किसानों की मेहनत व उम्मीदों पर प्रकृति कि मार पड़ने के बाद किसान अब सरकार से सहायता की आस में हैं. अबतक राहत के संकेत नहीं मिलने से किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:08 AM

सारठ बाजार: पूर्व विधायक सह भाजपा नेता चुन्ना सिंह ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण संताल परगना क्षेत्र के किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. किसानों की मेहनत व उम्मीदों पर प्रकृति कि मार पड़ने के बाद किसान अब सरकार से सहायता की आस में हैं. अबतक राहत के संकेत नहीं मिलने से किसान हताश-निराश हैं.

ऊपरी जमीन में लगा धान 80 प्रतिशत तक सूख चुका है. वहीं निचली जमीन वाले खेत भी सूख रहे हैं जिससे उपज प्रभावित होने की पूरी संभावना है. किसान किसी भी प्रकार से धान को बचाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन किसानों को संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. वास्तविकता को ध्यान में रख मानक बदलने की आवश्यकता है.

किसानों को हताशा से बाहर निकालने के लिए सरकार को अविलंब राहत की घोषणा करनी चाहिए. मौके पर अनिल राय, सुबोध सिंह, विनय कुमार, दामोदर शाही आदि थे.

Next Article

Exit mobile version